भोपाल।ओबीसी आरक्षण मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को घेरते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब आरक्षण के साथ बीजेपी सरकार चुनाव में गई थी, तब आप अदालत क्यों गए थे. आप गए थे तो कोर्ट ने पिछड़ों के आरक्षण को शून्य कर दिया था और कोर्ट ने कहा था सरकार से कि आप बिना आरक्षण के चुनाव में जाएं तो हम अदालत में गए, लेकिन आप अदालत में क्यों नहीं गए. आप अदालत में नहीं गए तो कोई बात नहीं और अब जब कोर्ट ने कह दिया कि आरक्षण के साथ आप चुनाव में जा सकते हैं, तब आप भ्रम फैला रहे हैं. कितना मिलेगा, इतना नहीं मिलेगा.आपने तो शून्य करा दिया था और अब कम से कम शून्य से तो ज्यादा मिलेगा. अब आप भ्रम क्यों फैला रहे हो. आप जनता की अदालत से क्यों भाग रहे हो.
विवेक तन्खा से भी सवाल :विवेक तन्खा ने ओबीसी आरक्षण प्रक्रिया को लेकर जो बयान दिया है, उस पर गृह मंत्री ने कहा कि कि पहले तन्खा जी यह बताएं कि जब हम उसी आरक्षण के साथ चुनाव में जाने को तैयार थे और इसका जवाब दें कि आरक्षण जीरो कराने के बाद क्यों नहीं गए वह अदालत. वह तो बहुत बड़े लॉयर हैं. जब कोर्ट ने जीरो कर दिया था तो वह अपील में क्यों नहीं गए. मुख्यमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष दोनों ने कह दिया था कि हम बिना पिछड़ों के आरक्षण के चुनाव नहीं कराएंगे.
अखिलेश यादव पर निशाना :अखिलेश यादव के बयान पर गृह मंत्री ने कहा कि राम भक्तों पर गोली चलाने वाले वह और उनके पिताजी हैं. उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है, जबकि हमारे यहां तो गीत ही है कि इतना आदर जहां नदियों को भी माता कहकर बुलाते हैं और इतना आदर इंसान को क्या, जहां पत्थर भी पूजे जाते हैं. अखिलेश जी को क्या पीड़ा है हमारी भावनाओं को लेकर. आपको इसलिए तो टीपू कहते हैं. राजगढ़ में एक दलित की बारात मे हुए विवाद पर गृह मंत्री ने कहा कि 8 लोग वहां गिरफ्तार कर लिए गए केस दर्ज कर दिया गया है. उनके शस्त्र लाइसेंस कैंसिल कर रहे हैं.