मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला की हत्या कर शव को बोरे में भरकर नाले में फेंका, पुलिस जांच में जुटी - हत्या करने के बाद उसके शव को बोरे में भरकर नाले में फेंका

शहर में महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया गया. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

महिला की हत्या कर शव को बोरे में भरकर नाले में फेंका

By

Published : Sep 7, 2019, 10:14 AM IST

भोपाल। शहर में एक महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को बोरे में भरकर नाले में फेंकने का मामला सामने आया है. महिला पिछले 4 दिनों से अपने घर से लापता थी जिसके बाद महिला की लाश एक नाले से बरामद की गई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

महिला की हत्या कर शव को बोरे में भरकर नाले में फेंका

महिला की लाश रुचि लाइफ स्क्रैप टाउनशिप के बगल वाले नाले में बोरी में बंद मिली है. मृत महिला का नाम रीनिता सिरसाम है. वह छिंदवाड़ा के गांव दुरई कला की रहने वाली है. कुछ महीने पहले छिंदवाड़ा से शादी के बाद पति के साथ भोपाल आई थी. और भोपाल के बाग मुगलिया क्षेत्र में रह रही थी लेकिन वह कुछ दिन पहले अपने घर पर नहीं मिली पति ने शिकायत की थी कि वह जब घर पहुंचा तो उसकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी इसके बाद उसने उसे काफी क्षेत्रों में ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली इसके बाद पति जितेंद्र ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत बागसेवनिया थाने में दर्ज करवाई थी.

पुलिस के अनुसार शव पानी में पड़े रहने के कारण बहुत बुरी स्थिति में है जिससे शरीर पर किसी प्रकार निशान नजर नहीं आए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि महिला की मौत किस वजह से हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, शुरुआती जांच में महिला का करीबी इस हत्या में शामिल हो सकता है .पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details