भोपाल। पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने जमानत मिलने के बाद कहा कि सच्चाई की जीत हुई है. वे गरीबों की लड़ाई लड़ते रहेंगे. सीएम को धमकी देने के आरोप में बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
जमानत मिलने के बाद बोले सूरेंद्रनाथ सिंह, कहा- लड़ता रहूंगा गरीबों की लड़ाई - एमपी न्यूज
पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने जमानत मिलने के बाद कहा कि सच्चाई की जीत हुई है. वे गरीबों की लड़ाई लड़ते रहेंगे.
कोर्ट परिसर से बाहर निकलने के बाद सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा गरीबों का साथ देता रहूंगा. उन्होंने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है, सभी पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा कर इस मामले को सुलझाने की कोशिश करूंगा. कोर्ट ने 30- 30 हजार के मुचलके की शर्त पर पूर्व विधायक को जमानत मिली है. वहीं जज ने सुरेंद्र नाथ सिंह को कोर्ट परिसर में नारेबाजी ना करने की भी नसीहत दी है.
गौरतलब है कि राजधानी में बीते दिन सुरेंद्रनाथ सिंह ने जिला प्रशासन द्वारा हटाई जा रही गुमटी के विरोध में आंदोलन शुरू किया था. जिसमें उन्होंने सरेआम मुख्यमंत्री कमलनाथ को चेतावनी दी थी कि अगर गुमटियों को हटाया गया, तो सड़कों पर खून बहेगा और वह खून मुख्यमंत्री का होगा. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में लगातार इस बयान का विरोध शुरू हो गया. कांग्रेस ने उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा मचाया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर सुरेंद्रनाथ सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. जहां उन्हें जमानत मिल गई.