मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कई बार समझाने के बाद भी युवक ने नहीं लगाया मास्क, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने पीटा - mp latest news

राजधानी भोपाल में एक युवक को नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा बार-बार समझाने पर भी मास्क नहीं पहनने पर समिति के सदस्यों ने उसके साथ मारपीट कर दी.

After explaining many times, the young man did not apply mask
कई बार समझाने के बाद भी युवक ने नहीं लगाया मास्क

By

Published : Apr 6, 2020, 11:15 PM IST

भोपाल। राजधानी के छोला थाना क्षेत्र में नगर सुरक्षा समिति के लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी. समिति के सदस्यों का कहना है कि उसे कई बार मास्क लगाने की समझाइश दी गई, लेकिन वह मास्क न लगाने की बात पर अड़ा रहा. कई बार समझाने के बाद भी वह हर बार बिना मास्क पहने ही घर से निलकता था, जिसके चलते समिति के सदस्यों ने उसके साथ मारपीट कर दी.

बता दें कि कोरोना वायरस राजधानी में दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते पूरे भोपाल को कर्फ्यू में तब्दील कर दिया गया है. उसके बावजूद भी कई लोग प्रशासन के नियमों को दरकिनार करते हुए मनमानी कर रहे हैं. इसी के चलते नगर सुरक्षा समिति भी अब मैदान में उतर गई है. मामला राजधानी के छोला थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक को मास्क लगाने के लिए बार-बार समझाया जा रहा था, लेकिन वह हर बार बिना मास्क लगाए ही घर से बाहर निकलता था. जिससे परेशान होकर समिति के सदस्यों ने उसके साथ मारपीट कर दी.

वहीं घटना की जानकारी लगते ही युवक के परिजन भी लाठी लेकर नगर सुरक्षा समिति के लोगों पर हमला बोलने के लिए आ गए. जिसके बाद दोनों के बीच झूमा-झटकी हुई. बाद में मामला शांत हो गया. बता दें कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि मामले में अभी तक पुलिस का कोई हस्तक्षेप सामने नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details