भोपाल।मध्यप्रदेश में हुए 28 विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब कांग्रेस 2023 की तैयारियों में जुट रही है. इन तैयारियों के मद्देनजर कांग्रेस में आने वाले दिनों में बड़े फेरबदल देखने को मिलेंगे. प्रदेश कार्यकारिणी में जहां बदलाव की तैयारियां शुरू हो गई है, वहीं दूसरी तरफ युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और NSUI के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की भी चर्चा है.
युवा कांग्रेस और NSUI अध्यक्ष कर चुके हैं पद छोड़ने की पेशकश
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शहरयार खान के मुताबिक निश्चित ही युवा कांग्रेस और NSUI के अध्यक्ष अब विधायक बन चुके हैं. विधायक के रुप में वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. लंबे समय से उनकी मांग थी कि उनको इन दायित्वों से मुक्त किया जाए. निश्चित तौर पर बदलाव होना तय है, जहां तक प्रदेश संगठन की बात है, तो यह हमारा सर्वोच्च नेतृत्व देखेगा कि कब क्या करना है. और कमलनाथ भी प्रदेश में रहकर मध्यप्रदेश की सेवा करेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष बनने पर ज्यादातर पदों पर कमलनाथ ने नहीं किया था बदलाव
कमलनाथ 1 मई 2018 को मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने थे. प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालते ही कमलनाथ चुनाव की तैयारियों में जुट गए थे. चुनाव के लिहाज से उन्होंने संगठन में किसी बड़े तरीके का फेरबदल नहीं किया था. हालांकि अरुण यादव के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटने के बाद उनकी टीम की जगह कमलनाथ ने अपनी टीम बैठाई थी, लेकिन पार्टी के अन्य मोर्चा प्रकोष्ठ और विभागों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया था.