भोपाल।धार के मनावर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से इस्तीफे की मांग की है. राकेश सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में इतनी बड़ी घटना घट गई, एक व्यक्ति को भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया और मंत्री- मुख्यमंत्री ने अभी तक उनकी सुध भी नहीं ली. लगता है अब मध्यप्रदेश अपराधियों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान बन गया है. राकेश सिंह ने इस घटना को लेकर उच्च स्तरीय जांच और पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है.
धार मॉब लिंचिंग मामले के बाद राकेश सिंह ने की CM कमलनाथ से इस्तीफे की मांग - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
धार में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के बाद बीजेपी कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने सीएम के इस्तीफे की मांग की है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है मध्य प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है. ये घटना विध्वंस और दुर्भाग्यपूर्ण है, कुछ लोगों को बड़ी भीड़ ने बेरहमी से मारा, वो दुखद है और उससे ज्यादा दुखद है सरकार का हाथ पर हाथ रखकर बैठना. पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब वो किसान पुलिस को शिकायत दर्ज करा कर गए थे तो आखिर उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गई और अब घटना के बाद सरकार, मामले में बीजेपी कार्यकर्ता के शामिल होने की बात कर, अपराध का पटाक्षेप करने में लगी है. राकेश सिंह ने कहा अपराधी किसी भी पार्टी धर्म संप्रदाय का हो अगर उसने अपराध किया है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन सरकार कोई भी बड़ी घटना की गंभीरता को कम करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं का नाम जोड़ती है.
सिख दंगों में मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम आया था
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा में कमलनाथ के सिख दंगों वाले बयान पर राकेश सिंह का कहना है कि सिख दंगों के पीछे किन लोगों का हाथ है, ये सभी जानते हैं और कमलनाथ पर भी सिख दंगों के दाग आए थे. दंगों के छींटे कमलनाथ पर आए थे, लेकिन वो आज भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए.