भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो महीने से लॉकडाउन लागू है और इस लॉकडाउन में पुलिस रोजाना सड़कों पर तैनात है. लेकिन लॉकडाउन के पांचवें फेस में कई तरह की रियायत दी गई हैं. जिसके बाद राजधानी की पुलिस के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है. दुकान और बाजार खुलने के बाद पुलिस को चिंता है कि अपराधों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो सकती है. जिसके लिए पुलिस ने क्राइम कंट्रोल के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है.
कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे पर मुस्तैदी से तैनात है. लेकिन जिस तरीके से लॉकडाउन में रियायत दी गई है. दुकानें और बाजार खुलने से शहर भर में चहल-पहल बढ़ गई है. जिसे देखते हुए पुलिस अधिकारियों को राजधानी में क्राइम रेट बढ़ने की चिंता सता रही है. वहीं शहर में आवाजाही बढ़ने से अपराधों का ग्राफ बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. जिसके बाद भोपाल में क्राइम कंट्रोल करने के लिए सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.