भोपाल ।कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी की गाज कई अधिकारियों पर गिरी. कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के बाद 2 जिलों के कलेक्टर और 2 जिलों के एसपी को हटा दिया गया. सीएम ने काम में लापरवाही बरतने के कारण बैतूल, नीमच कलेक्टर को हटाने के निर्देश दिए. साथ ही निवाड़ी और गुना के एसपी और सीएसपी को भी हटाने के निर्देश दिए. अधिकारियों को हटाने के निर्देश मंत्रालय से जारी हो गए हैं.
इन अधिकारियों पर गिरी गाज
कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के बाद राज्य शासन ने बैतूल कलेक्टर राकेश सिंह को हटा दिया. वही नीमच कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजेश को भी हटा दिया गया है. इसी तरह निवाड़ी एसपी और गुना एसपी राजेश सिंह को भी हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गुना सीएसपी नेहा पच्चीसिया को भी हटाने के आदेश जारी कर दिए गए.
कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने अवैध शराब को लेकर समीक्षा की, मुख्यमंत्री ने जहां अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के मामले में ग्वालियर, दतिया, अलीराजपुर, मंदसौर झाबुआ जिले को शाबाशी दी. वहीं अनूपपुर, आगर मालवा, भोपाल, दमोह और होशंगाबाद जिले की कार्यप्रणाली को लेकर उन्हें चेताया. देसी-विदेशी अवैध शराब के मामले में गुना, अशोकनगर, दतिया, निवाड़ी, बालाघाट जिलों में प्रभावी कार्रवाई नहीं होने को लेकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई.