मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाह अफसरों पर सख्त CM शिवराज, दो जिलों के कलेक्टर-SP हटाए गए - नीमच कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजेश हटाए गए

कलेक्टर कमिश्नर-कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो जिलों के कलेक्टर और दो जिलों के एसपी को हटाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा गुना की सीएसपी को भी हटाने के लिए कहा गया है. शराब माफिया और मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही के चलते मुख्यमंत्री ने ये फैसला लिया है.

After Collector Commissioner Conference CM Shivraj removed two collectors and two SPs
कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सख्त हुए CM

By

Published : Feb 8, 2021, 10:04 PM IST

भोपाल ।कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी की गाज कई अधिकारियों पर गिरी. कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के बाद 2 जिलों के कलेक्टर और 2 जिलों के एसपी को हटा दिया गया. सीएम ने काम में लापरवाही बरतने के कारण बैतूल, नीमच कलेक्टर को हटाने के निर्देश दिए. साथ ही निवाड़ी और गुना के एसपी और सीएसपी को भी हटाने के निर्देश दिए. अधिकारियों को हटाने के निर्देश मंत्रालय से जारी हो गए हैं.

अधिकारियों पर गिरी गाज

इन अधिकारियों पर गिरी गाज

कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के बाद राज्य शासन ने बैतूल कलेक्टर राकेश सिंह को हटा दिया. वही नीमच कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजेश को भी हटा दिया गया है. इसी तरह निवाड़ी एसपी और गुना एसपी राजेश सिंह को भी हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गुना सीएसपी नेहा पच्चीसिया को भी हटाने के आदेश जारी कर दिए गए.

गृह मंत्रालय ने जारी किए आदेश

कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने अवैध शराब को लेकर समीक्षा की, मुख्यमंत्री ने जहां अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के मामले में ग्वालियर, दतिया, अलीराजपुर, मंदसौर झाबुआ जिले को शाबाशी दी. वहीं अनूपपुर, आगर मालवा, भोपाल, दमोह और होशंगाबाद जिले की कार्यप्रणाली को लेकर उन्हें चेताया. देसी-विदेशी अवैध शराब के मामले में गुना, अशोकनगर, दतिया, निवाड़ी, बालाघाट जिलों में प्रभावी कार्रवाई नहीं होने को लेकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई.

कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस

छोटे व्यापारियों पर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी

मिलावटखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्रवाई के नाम पर छोटे व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले ही साफ तौर पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जड़ को खत्म करना है, ताकि आगे गड़बड़ियां ना हो. किसी छोटे व्यापारी या दुकानदार पर कार्रवाई करना अन्याय होगा. मिलावट के खिलाफ बड़ा पवित्र और शुद्ध अभियान है. किसी को अनावश्यक रूप से डराने के लिए कार्रवाई ना करें, मुख्यमंत्री ने कहा कि दूध, मावा, पनीर, घी, मिर्च मसाले में जितनी अपेक्षित कार्रवाई होनी चाहिए वह दिखाई नहीं दे रही.

ये भी पढ़े: कटनी कलेक्टर और नीमच एसपी पर गिरी गाज, सीएम शिवराज ने जताई थी नाराजगी

नीमच के एसपी और कटनी कलेक्टर पर गिरी चुकी है गाज

इससे पहले भी जब कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस हुई थी, तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताते हुए नीमच एसपी और कटनी कलेक्टर को हटा दिया था. नीमच एसपी मनोज कुमार राय पर एक व्यापारी को फर्जी अफीम प्रकरण में फंसाने के मामले में कार्रवाई हुई थी, जबकि कटनी कलेक्टर शशिभूषण सिंह को धान खरीदी में गड़बड़ी के मामले में हटाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details