मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी के चलते स्थगित हुई परीक्षा, विश्वविद्यालय अब ऑनलाइन क्लास पर दे रहा जोर - मध्यप्रदेश में कॉलेज परीक्षाएं रद्द

लॉकडाउन के चलते कॉलेजों में होने वाली परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं. ऐसे में छात्रों को ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाया जा रहा है. विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. सभी छात्रों को जोड़ने के लिए प्रोफेसर्स की कमेटी बनाई गई है.

MCU Bhopal
एमसीयू भोपाल

By

Published : Jun 20, 2020, 3:57 PM IST

भोपाल।कोरोना महामारी के बीच चल रहे लॉकडाउन के चलते कॉलेजों में होने वाली परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं. ऐसे में छात्रों को ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाया जा रहा है. दरअसल कई छात्रों की शिकायत थी कि अचानक परीक्षाएं आयोजित कर दी गई जबकि छात्रों के पास पढ़ने के लिए कंटेंट ही नहीं है ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग ने मंगलवार से शुरू होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.

ऑनलाइन क्लासों पर दिया गया जोर
राजधानी में स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अविनाश वाजपेयी के मुताबिक परीक्षाओं के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभाग ने परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया है. हालांकि कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जा रही हैं, और जब तक कॉलेज नहीं खुलेंगे तब तक छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा.रजिस्ट्रार अविनाश वाजपेयी ने ईटीवी भारत से कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. सभी छात्रों को जोड़ने के लिए प्रोफेसर्स की कमेटी बनाई गई है. जो उनकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही जो छात्र ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं यूपी ,बिहार के छोटे-छोटे इलाकों से आते हैं जहां कनेक्टिविटी नहीं है उन छात्रों के लिए कॉलेज द्वारा लेक्चर रिकॉर्ड किया जाता है और उस लेक्चर को व्हाट्सएप किया जाता है जिससे वह छात्र हर सब्जेक्ट को ठीक तरह से पढ़ सकें.ऑनलाइन क्लास के भरोसे विश्वविद्यालय के फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षाएं स्थगित होने के बाद अब विश्वविद्यालय और कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं पर फोकस किया जा रहा है, लेकिन छात्रों को चिंता सता रही है कि आखिर कब तक छात्र ऑनलाइन क्लास के भरोसे रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details