भोपाल। राजधानी से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के प्रचार पर चुनाव आयोग ने 72 घंटे की रोक लगा दी है. इसके बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर भगवान की शरण में पहुंच गईं है. गुरुवार सुबह से प्रभावी हुई चुनाव प्रचार की रोक के बाद से ही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर लगातार पूजा- पाठ करने में जुटी हुईं हैं. मंदिरों में जामकर भजन कीर्तन कर रही हैं.
चुनाव प्रचार पर रोक के बाद भगवान की शरण में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, विवादित बयानों पर EC ने की है कार्रवाई
चुनाव आयोग द्वारा साध्वी प्रज्ञा के चुनाव प्रचार पर रोक के बाद वे भगवान की शरण में चली गई हैं. साध्वी इन दिनों भोपाल लोकसभा क्षेत्र के मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर रही हैं.
यही नहीं साध्वी प्रज्ञा मंदिरों में ही भोजन करती हैं. शुक्रवार को प्रज्ञा ठाकुर ने एक मंदिर के बाहर बैठकर भोजन किया. गौरतलब है कि राम मंदिर मुद्दे और मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे पर आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर चुनाव आयोग ने साध्वी प्रज्ञा के प्रचार पर 72 घंटे की रोक लगाई है.
प्रचार पर लगी रोक के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भोपाल शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित मंदिरों में पहुंच रही हैं. इस दौरान शंकराचार्य नगर स्थित है जैन समाज के मंदिर पहुंचकर साध्वी ने पूजा-अर्चना की. वहीं इसके बाद नरेला विधानसभा क्षेत्र के तकरीबन आधा दर्जन मंदिरों के दर्शन किए और भजन-कीर्तन किया. इस दौरान उनके साथ नरेला से बीजेपी विधायक विश्वास सारंग भी मौजूद रहे.