भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 सीटों के लिए तीन नवंबर को मतदान किया जाना है. इससे पहले मध्यप्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल एक दूसरे खिलाफ शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंच रहे हैं. आज बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग पहुंचा और पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है कि, कमलनाथ को स्टार प्रचारक के रूप में बैन किए जाने के बाद भी वह विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.
प्रतिबंध के बाद भी कमलनाथ ने किया हाटपिपलिया में प्रचार
बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायती आवेदन सौंपते हुए कहा है कि, चुनाव आयोग ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार प्रसार करने पर प्रतिबंध लगाया है. इसके बावजूद भी कमलनाथ ने हाटपिपलिया पहुंचकर कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया. इतना ही नहीं कमलनाथ ने हाटपिपलिया और आगर में स्टार प्रचारक के लिए दिए जाने वाले हेलिकॉप्टर का भी प्रयोग किया है. बीजेपी नेता भगवानदास सबनानी ने कहा कि अगर कमलनाथ को स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार करने जाना ही था तो नए सिरे चुनाव आयोग से अनुमति लेनी थी.
पूर्व मंत्री उमंग सिंगार के खिलाफ भी की शिकायत
बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ-साथ मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ भी एक शिकायती आवेदन चुनाव आयोग को दिया है, जिसमें उमंग सिंगार पर आरोप लगाए गए है कि, उमंग सिंगार द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में कहा गया है कि उन्हें सिंधिया ने बीजेपी में आने के लिए प्रलोभन दिया है. उमंग सिंगार लगातार इसे लेकर झूठ बोल रहे हैं. प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि इसे लेकर उमंग सिंघार और कमलनाथ पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.