भोपाल। धनतेरस से शुभ दीपावली की शुरुआत मानी जाती है. धनतेरस के दिन लोग खरीददारी को शुभ मानते हैं. इस दिन लोग शाम के वक्त समय निकालकर विशेष खरीददारी करते हैं. राजधानी भोपाल का न्यू मार्केट इलाका खरीददारी से गुलजार हो गया. इसके साथ ही बाजारों में चारों ओर रौनक छा गई है. धनतेरस पर न्यू मार्केट में खरीदारों का सैलाब उमड़ पड़ा है.
धनतेरस पर बाजारों में लौटी रौनक, लोग जमकर कर रहे खरीददारी - रौनक
धनतेरस के दिन भोपाल का न्यू मार्केट ग्राहकों के आने से गुलजार हो गया है. न्यू मार्केट में चारों तरफ रौनक दिखाई दे रही है. धनतेरस को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
काफी उताव चढ़ाव के बाद बाजारों में लौटी रौनक
धनतेरस के पर्व से दीपावली की शुरुआत मानी जाती है. इसके साथ ही आगामी पांच दिनों तक बाजारों में खासी चहल पहल देखी जा सकती है. भोपाल की न्यू मार्केट में मिट्टी के दीए, लैंप और साज-सजावट के सामान बाजार की रौनक में चार चांद लगा रहे हैं.इसके अलावा कपड़ों और मिठाइयों की दुकानों पर भी लोग खरीददारी कर रहे हैं.
बता दें कि धनतेरस के दिन लोग सोने-चांदी के जेवरातों और बर्तनों की खरीददारी को शुभ मानते हैं. बाजारों में भीड़ को देखकर दुकानदारों के चेहरे पर रौनक लौट आई है.