मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देश के 'दिल' से 4 दिन बाद रुखसत हो जाएगा मानसून, मौसम में घुली हल्की ठंडक

14-15 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई हो जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में गिरावट दर्ज होने लगेगी और लोगों को ठंडक का एहसास 2 दिनों के बाद महसूस होने लगेगा.

मानसून की विदाई

By

Published : Oct 12, 2019, 6:01 AM IST

भोपाल। प्रदेश में मानसून की विदाई लगभग शुरू हो गई है. ग्वालियर-भिंड जिले में इसकी शुरुआत भी हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार 2 दिनों के बाद राजधानी से और 3 से 4 दिनों के बाद पूरे प्रदेश से मानसून रुखसत हो जाएगा, लेकिन जाते-जाते भी मानसून अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है.

4 दिन बाद रुखसत हो जाएगा मानसून

देर शाम अचानक राजधानी में काले घने बादलों का डेरा दिखाई देने लगा जहां, एक तरफ दिन में तेज धूप दिखाई दे रही थी तो वहीं शाम होते होते चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा दिखाई दे रहा था. इसके बाद मानसून ने तेज हवाओं के साथ राजधानी के कुछ स्थानों पर छुटपुट बारिश की है, जिसके चलते मौसम में हल्की ठंडक भी घुल गई और मौसम काफी सुहाना भी लगने लगा है.

मौसम विभाग के अनुसार 3 से 4 दिनों में प्रदेश में बरसात की गतिविधियों में कमी आने लगी थी. इसके साथ ही वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान और उससे लगे ऐरिया पर एक प्रति चक्रवात बन गया है. वातावरण में नमी की मात्रा भी काफी कम हो गई है. 2 दिनों में भोपाल से मानसून जुदा हो जाएगा. 14 -15 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details