हैदराबाद। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे के बाद तालिबान (Taliban) ने अब अपना असली क्रूर चेहरा दिखाना शुरू कर दिया है. तालिबान के नए फरमान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां जीना लोगों के लिए जहन्नुम से भी बदतर है. महिलाओं के जींस (Jeans) पहनने पर प्रतबंद के बाद लड़कियों को नेल पॉलिश (Nail Polish) के इस्तेमाल से दूर रहने का सख्त फरमान जारी किया गया है, और अगर कोई ऐसा करते हुए पाया जाता है, तो उसकी उंगलियां काट दी जाएंगी.
महिलाओं पर तालिबानियों का जुल्म
तालिबान ने अफगानिस्तान में लड़कियों के जींस पहनने पर पहले से ही रोक लगा रखी है. इसके बाद अब लड़कियों को नेल पॉलिश के इस्तेमाल से दूर रहने की हिदायत दी है. अफगानी न्यूजपेपर Etilaatroz की एक रिपोर्ट में बताया गया कि मीड़िया के एक जर्नलिस्ट की भी पारंपरिक अफगानी पोशाक नहीं पहनने पर तालिबानी आतंकियों ने बेरहमी से पिटाई की थी. कंधार में तालिबान ने महिलाओं और लड़कियों के जारी इस नए फतवे में नेल पॉलिश लगाना प्रतिबंधित कर दिया है. इसके अलावा महिलाओं को हील वाले सैंडल न पहनने की हिदायत दी है.
अफगानिस्तान से 31 अगस्त तक निकासी पर ध्यान केंद्रित कर रहा अमेरिका