भोपाल। रविंद्र भवन में एकल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान चित्रकार प्रियेश दत्त मालवीय ने इलेक्ट्रॉनिक प्रेस से चित्रकारी की, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया. इस प्रदर्शनी में 41 चित्र प्रदर्शित किए गए थे, जिसे बनाने में प्रियेश को करीब ढाई साल लगे.
एकल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन, गर्म प्रेस की मदद से बनाई गई 41 पेंटिंग्स - एकल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन
राजघानी भोपाल में एकल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 41 पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया गया. खात बात ये है कि सारी पेंटिंग्स गर्म प्रेस की मदद से बनाई गई.
![एकल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन, गर्म प्रेस की मदद से बनाई गई 41 पेंटिंग्स aekal Chitrakava exhibition](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5423170-thumbnail-3x2-img.jpg)
एकल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन
एकल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन
इन चित्रों का विषय 'मछलियों के अनुशासन और उनकी आजादी' पर आधारित है. प्रियेश ने बताया कि कैनवास पर ब्रश की मदद से चित्र बनाया जाता है. इन सारे चित्रों के अंदर मछलियों के जल में अनुशासित होकर तैरने की कवायद दिखाई गई है. मछलियां किस तरह से कतारों में होकर तैरती हैं और रुकावट आने पर इधर-उधर हो जाती हैं, इन पेंटिंग्स के जरिए इसका बखूबी प्रदर्शन किया गया है.
Last Updated : Dec 19, 2019, 4:22 PM IST