मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SC/ST की सुरक्षा के लिए मध्यप्रदेश पुलिस की एडवाइजरी का कांग्रेस विधायक ने किया स्वागत - schedule tribes news

मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सभी थानों को एक एडवाइजरी जारी की है, जिससे अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों को हिरासत में बिना किसी वजह के प्रताड़ित न किया जाए.

एससी-एसटी वर्ग को लेकर जारी एडवाइजरी

By

Published : Nov 6, 2019, 4:54 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 6:30 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस थानों को एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें ऐसी घटनाएं प्रकाश में आई हैं, जिनमें पुलिस हिरासत के दौरान अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की गई है.

एससी-एसटी वर्ग को लेकर जारी एडवाइजरी

इन घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग ने आपत्ति जताई है. एडवाइजरी में लिखा है कि भारतीय संविधान एवं विधि के अधीन किसी व्यक्ति को व्यक्तिगत स्वतंत्रता से केवल विधि प्रक्रिया के माध्यम से वंचित किया जा सकता है, इसलिए भविष्य में किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी विधि के सुसंगत प्रावधानों एवं प्रक्रिया का पूरा पालन करते हुए की जाए. साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाए कि पुलिस हिरासत में किसी भी अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के व्यक्ति के साथ अभद्र व्यवहार या मारपीट न की जाए.

वहीं, इस मामले में कांग्रेस विधायक और जय आदिवासी युवा संगठन 'जयस' के नेता हीरालाल अलावा का कहना है कि मध्यप्रदेश सरकार ने एससी/एसटी वर्ग के लोग जो पुलिस थानों में प्रताड़ित होते थे, उनकी सुरक्षा और सहयोग की अपील का हम स्वागत करते हैं.

Last Updated : Nov 6, 2019, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details