भोपाल। राजधानी के हमीदिया अस्पताल में आज से दंत चिकित्सा विभाग में एडवांस मैक्सिलोफेशियल यूनिट को शुरू किया गया है जिसमें दांत,जबड़े और मुंह- चेहरे से जुड़ी बीमारियों का इलाज किया जाएगा.
हमीदिया अस्पताल में शुरू हुई एडवांस मेक्सिलोफेशियल यूनिट - Dental department
भोपाल। राजधानी के हमीदिया अस्पताल में आज से दंत चिकित्सा विभाग में एडवांस मैक्सिलोफेशियल यूनिट को शुरू किया गया है जिसमें दांत, जबड़े और मुंह-चेहरे से जुड़ी बीमारियों का इलाज किया जाएगा.
इस यूनिट के बारे में गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ टी एन दुबे ने बताया कि हमीदिया अस्पताल में पहली बार इस एडवांस यूनिट को शुरू किया गया है. इस यूनिट के जरिए चेहरे, मुंह, जबड़े से जुड़े जो भी कॉम्प्लिकेशन होते हैं. उनका एडवांस इलाज किया जाएगा, उसके साथ ही यहां पर डेंटल इम्प्लांट भी किया जाएगा, एडवांस सर्जरी भी यहां पर अन्य विभागों की जरूरत पड़ने पर मिलकर की जाएगी.
ये यूनिट कुछ महीनों पहले ही खुली थी जिस पर डीन ने बताया कि ट्रेनिंग लेने, कार्यान्वयन में समय लग गया पर अब हमारी कोशिश है कि मेडिकल कॉलेज की तरफ से भी जगह या उपकरणों की जरूरत होगी तो पूरा करने की कोशिश करेंगे.