मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांची दूध में भी 'मिलावट का खेल', मिलावटखोर टैंकर से दूध चोरी कर मिला देते थे गंदा पानी - synthetic milk

भोपाल मंडीदीप पर बने एक ढाबे पर सांची दूध के टैंकर से सील को तोड़कर हर दिन दो हजार लीटर दूध चोरी करने का मामला सामने आया है. जहां क्राइम ब्रांच ने 50 -50 लीटर की 36 कैन दूध, यूरिया की बोरियां, दूध निकालने के पाइप और टैंकर जब्त किए है.

Adulterants were caught stealing milk
दूध चोरी कर मिलावट करते धरे गए दो आरोपी

By

Published : Dec 15, 2019, 9:43 AM IST

Updated : Dec 15, 2019, 9:54 AM IST

भोपाल| देश में मिलावटखोरों के कहर से अब शुद्धता की गारंटी देने वाला सांची दूध भी नहीं बच पाया है. सांची दूध के टैंकरों में मिलावटखोर सेंध मारने में लगे हैं. मामला तब सामने आया जब मंडीदीप में एक ढाबे से टैंकर से दूध चोरी होने लगा. आरोपियों ने चोरी पकड़ी न जाए इसके लिए यूरिया निर्मित सिंथेटिक दूध और गंदा पानी भरकर दूध की भरपाई करते थे. जिस पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को रंगें हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

दूध चोरी कर मिलावट करते धरे गए दो आरोपी

दरअसल मंडीदीप की सीमा पर एक ढाबे पर मुलताई से दूध से भरा 20 हजार लीटर क्षमता का दूध टैंकर काफी देर से खड़ा था. देर रात मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम ने भोपाल मंडीदीप हाइवे रोड पर पहुंचकर टैंकर की जांच की, जिसमें पता चला कि इसकी सील पहले ही तोड़ी जा चुकी है. वहीं टैंकर से 36 कैनों में दूध निकाला जा चुका है, एक कैन की क्षमता 50 लीटर है. जिस स्थान पर दूध रखा गया था वहां यूरिया उर्वरक भी मिला है.

क्राइम ब्रांच ने आशंका जताई है कि यूरिया की मदद से सिंथेटिक दूध बनाने के बाद उस टैंकर में भरकर चोरी किए गए हैं और असली दूध की भरपाई की जाती थी. इस मामले में खाद्य विभाग की टीम भी पड़ताल कर रही है. 20 हजार लीटर की क्षमता का ये टैंकर मुलताई- बैतूल से दूध लेकर भोपाल सांची डेयरी के लिए आ रहा था.

बता दें कि दूध चोरी किए जाने की शिकायत लंबे समय से प्रशासन को मिल रही थी. इसी पर भोपाल कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने कार्रवाई करने के निर्देश दो दिन पहले ही दिए थे. इससे पहले भी एसडीएम हुजूर में फंदा के पास दूध के टैंकर को बीच में रोककर मिलावट की सूचना पर छापा मारा गया था, लेकिन उस समय टैंकर चालक कच्चे रास्ते से भागने में सफल हो गया था.

Last Updated : Dec 15, 2019, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details