भोपाल। मध्य प्रदेश के आयुर्वेद होम्योपैथी यूनानी प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग स्नातक प्रवेश के लिए भारत सरकार और प्रदेश शासन से एडमिशन की अनुमति मिल गई है. आयुष कॉलेजों में गुरुवार से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 26 दिसंबर तक चलेगी. छात्र एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. छात्रों की काउंसलिंग भी ऑनलाइन ही की जाएगी. कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष आयुष कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया देरी से शुरू की गई है. प्रदेश सरकार की अनुमति मिलने के बाद गुरुवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें ऑनलाइन काउंसलिंग की जाएगी. 29 दिसंबर को मेरिट सूची भी जारी की जाएगी.
29 दिसंबर को आएगी मेरिट लिस्ट
प्रदेश के बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस के लिए ऑनलाइन कॉउंसलिंग की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी. आयुष कॉलेजों में प्रवेश ऑनलाइन कॉउंसलिंग अंतर्गत पंजीयन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, और पहले चरण की कॉउंसलिंग गुरुवार से शुरू हो जाएगी, जो 26 दिसंबर तक चलेगी. कोरोना के चलते छात्रों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और प्रवेश की सभी सुविधा ऑनलाइन दी गई है. जो छात्र कॉलेज आकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करना चाहते है, उनके लिए कॉलेजो में हेल्पडेस्क बनाई गई है.