मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चौरई SDM के मुंह पर कालिख पोतने का मामला, सीएम शिवराज के आश्वासन पर अधिकारियों ने खत्म की हड़ताल - छिंदवाड़ा में एसडीएम से बदसलूकी

चौरई एसडीएम के मुंह पर कालिख पोतने से नाराज सभी राजस्व और प्रशासनिक अधिकारी हड़ताल से वापस काम पर लौट आएं हैं. सीएम शिवराज के आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म कर दी गई है. पढ़िए पूरी खबर...

After the CM's assurance, the administrative officials strike ended
सीएम के आश्वासन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने की हड़ताल खत्म

By

Published : Sep 22, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 7:06 PM IST

भोपाल। छिंदवाड़ा में एसडीएम से बदसलूकी के मामले को लेकर हड़ताल पर चल रहे मध्यप्रदेश के राजस्व और प्रशासनिक अधिकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आश्वासन के बाद काम पर वापस लौट आए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से मुलाकात के दौरान सुरक्षा का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को स्वीकार नहीं किया जा सकता. छिंदवाड़ा में एसडीएम पर कालिख पोतने के बाद से ही मामला गरमा गया था और सभी राजस्व और प्रशासनिक अधिकारी हड़ताल पर चले गए थे, जो अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आश्वासन के बाद फिर से काम पर वापस लौट आए हैं.

छिंदवाड़ा में एसडीएम से बदसलूकी की घटना से आहत होकर, आरआई, तहसीलदार पटवारी और अन्य प्रशासनिक वर्ग हड़ताल पर चले गए थे. जिसकी वजह से तहसील कार्यालय से जुड़े सभी कामकाज पूरी तरह से ठप हो गए थे. प्रशासनिक अधिकारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा और पर्याप्त सुरक्षा दिए जाने और प्रक्रिया में सुधार करने की मांग की.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपनी गरिमा के साथ सेवा करने का अधिकार है. उनकी अपनी गरिमा है और इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. ज्ञापन के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी कुछ मांगे रखी हैं, जिसे सरकार ने पूरा करने का आश्वासन दिया है.

वहीं मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा संघ की महासचिव मलिका नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली गई है और उन्होंने मांगे पूरा करने का भरोसा दिया है.

Last Updated : Sep 22, 2020, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details