भोपाल। छिंदवाड़ा में एसडीएम से बदसलूकी के मामले को लेकर हड़ताल पर चल रहे मध्यप्रदेश के राजस्व और प्रशासनिक अधिकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आश्वासन के बाद काम पर वापस लौट आए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से मुलाकात के दौरान सुरक्षा का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को स्वीकार नहीं किया जा सकता. छिंदवाड़ा में एसडीएम पर कालिख पोतने के बाद से ही मामला गरमा गया था और सभी राजस्व और प्रशासनिक अधिकारी हड़ताल पर चले गए थे, जो अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आश्वासन के बाद फिर से काम पर वापस लौट आए हैं.
छिंदवाड़ा में एसडीएम से बदसलूकी की घटना से आहत होकर, आरआई, तहसीलदार पटवारी और अन्य प्रशासनिक वर्ग हड़ताल पर चले गए थे. जिसकी वजह से तहसील कार्यालय से जुड़े सभी कामकाज पूरी तरह से ठप हो गए थे. प्रशासनिक अधिकारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा और पर्याप्त सुरक्षा दिए जाने और प्रक्रिया में सुधार करने की मांग की.