भोपाल। मोती महल का एक हिस्सा गिरने के तीन दिन बाद अधिकारी जागे हैं. गुरुवार को संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शुक्ला, भोपाल क्लेक्टर अविनाश लवानिया, नगर निगम कमीश्नर वीएस चौधरी मोती महल निरीक्षण करने पहुंचे.
मोती महल हादसे के तीन दिन बाद जागा प्रशासन, निरीक्षण कर कही प्लान तैयार करने की बात - Moti Mahal Inspection
राजधानी भोपाल स्थित मोती महल का एक हिस्सा पिछले दिनों गिर गया, जिसके तीन दिन बाद प्रशासन की टीम मौके पर मुआयना करने पहुंची. निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने कहा कि, मोती महल के जीर्णोद्धार को लेकर एक पूरा प्लान तैयार किया जाएगा.
प्रमुख सचिव शिव शुक्ला का कहना है कि, मोती महल जर्जर और खतरनाक हालत में है. इसके जीर्णोद्धार को लेकर एक पूरा प्लान तैयार किया जाएगा. मोती महल की स्थिति का पता लगाया जाएगा, कहां मोती महल मजूबत है और कहां कमजोर है. फिर तय किया जाएगा कि आखिर किस तरीके से जीर्णोद्धार का काम शुरू किया जाए.
सोमवार को मोतीमहल का एक हिस्सा गिर गया था, मलबे में एक दर्जन से ज्यादा गाडियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे के बाद मोती महल की जर्जर स्थिति को लेकर अधिकारियों पर सवाल उठने लगे है, जिसके बाद प्रशासन जागा और मोती महल का दौरा किया.