भोपाल।राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने से इलाकों में यातायात पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. जिससे अब कंटोनमेंट इलाकों में किसी भी तरह के यातायात की अनुमति नहीं है. इन रास्तों पर बेरिकेडिंग कर हर तरह के आवागमन को रोक दिया गया है. शहर में अब तक 7 जोन के 27 रूट पर यातायात प्रतिबंधित किया जा चुका है.
कोरोना से जंग जारी, भोपाल में 7 जोन बनाकर किया गया 27 रूटों पर यातायात प्रतिबंधित - traffic restricted on 27 routes
भोपाल में प्रशासन ने 7 जोन बनाकर 27 रूटों में यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रशासन ने ये एहतियात शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए लिया है.
ये हैं जोन और यही है रूट
1. जोन 1- इस जोन में तोप तिराहे से लालघाटी, लालघाटी से बैरागढ़, पॉलिटेक्निक से आकाशवाणी, आकाशवाणी से आठ बांग्ला, गिन्नौरी से एमएलबी कॉलेज, किलोल पार्क से सीएम हाउस, इमामी गेट से इमामबाड़ा चौकी, इमामबाड़ा से पीरगेट और रॉयल मार्केट से एलबीएस अस्पताल तक प्रतिबंध लगाया गया है.
2. जोन 2- इस जोन में डीआईजी बंगला से सिंधी कॉलोनी, भोपाल टॉकीज से थाना शाहजहांनाबाद, शाहजहांनाबाद बजरिया से इमामी गेट, सिंधी कॉलोनी बस स्टैंड से अग्रवाल धर्मशाला, अग्रवाल धर्मशाला से छोला तक जाने-आने वाला रास्ता बंद रहेगा. इसी तरह जेपी नगर से छोला गणेश मंदिर की ओर भी रास्तें बंद रहेंगे.
3. जोन 3-इस जोन के अंतर्गत पुल पातरा से उमरादूल्हा, प्रभात चौराहे से आईटीआई, सेंट्रल लाइब्रेरी से इतवारा, इतवारा से मंगलवारा तलैया से बुधवारा, बुधवारा से कोतवाली रोड और तिलैया से पुल पुख्ता रोड पर यातायात पर प्रतिबंध लगाया गया है.
4. जोन 4-राजभवन से मछली घर.
5. जोन 5- सावंतिका पेट्रोल पंप से सिक्योरिटी लाइन तक.
6. जोन 6-बावड़िया से दाना पानी, 11 मील से मिसरोद बंद, आरआरएल तिराहे से हबीबगंज गणेश मंदिर, गणेश मंदिर से आरआरएल की तरफ और साढ़े दस नंबर से सेंट जोसेफ स्कूल की ओर बंद, नूतन कॉलेज से चार इमली तक बंद, अर्जुन नगर चौराहा से चार इमली की ओर तक बंद, सीबीआई ऑफिस से चार इमली की तक बंद और स्मृति भवन से चार इमली की ओर सभी रास्ते बंद रहेंगे.
7. जोन 7-रोशनपुरा से बाणगंगा, बाणगंगा से पलाश होटल, टीटी नगर क्रॉसिंग से थाना चौराहे की ओर आने-जाने वाला रास्ता बंद, टीटी नगर थाना चौराहे से स्टेट बैंक रंग महल, शाहपुरा थाना क्षेत्र में फार्च्यून प्राइड और खनूजा 33 एनक्लेव कॉलोनी, कोपल स्कूल के सामने से D-Sector नेहरू नगर और कमला नगर थाना तिराहे से पुराना कमला नगर थाना की ओर सभी रास्ते बंद किए गए हैं.