भोपाल। फरवरी माह में प्रदेश के सभी जिलों ने मिलकर अवैध रेत परिवहन के मामले में 6 हजार 88 मामलों में कार्रवाई कर 20 करोड़ रुपए वसूल किए. कलेक्टर, कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में अवैध रेत खनन के मामले की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने इंदौर, शहडोल और देवास जिलों के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए बधाई दी है. इंदौर ने पिछले माह 200 वाहन राजसात करने की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. वहीं अवैध शराब के मामले में आबकारी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 9 करोड़ कीमत की अवैध शराब जब्त की है.
- फसल का भुगतान न करने वालों की संपत्ति करें कुर्क
कलेक्टर, कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि फील्ड में काम करने वाले सभी अधिकारी सीएम के प्रतिनिधि हैं. आपका सौभाग्य है कि आप सभी को जमीन पर काम करने का मौका मिला है, इसलिए अपना 100 फीसदी दीजिए. मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे हर रोज एक पेड़ लगा रहे हैं और वे सभी भी जिले में एक तय स्थान पर हर रोज एक पौधा रोपें. मुख्यमंत्री ने धान, ज्वार, बाजरा उपार्जन को लेकर कहा कि बेहतर काम न करने वाली समितियों की निगरानी करें. उपार्जन में अवैध परिवहन की शिकायत नहीं आनी चाहिए. ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए. निजी गोदामों की जो सूची भेजी जा रही है, उसे कलेक्टर परीक्षण करने के बाद ही मान्यता दें.