भोपाल। कमला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर नगर में हुई एक युवकी की हत्या के बाद प्रशासन ने आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजू धनवार द्वारा माता मंदिर क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाई गई चार गुमटियों को पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा हटाया गया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी राजेंद्र द्वारा किये गए अतिक्रमण को चिन्हित कर तोड़ने की कार्रवाई की लगातार की जा रही है.
दिवाली की रात कमलानगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या और बीच बचाव के लिए आगे आए उसके दो चचेरे भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया था. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगी हुई हैं. आरोपियों के कुछ ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है.