भोपाल।राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 24 जुलाई से 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन इस दौरान पुलिस की तैनाती उस स्तर की नहीं हैं, जैसी लॉकडाउन 1.0 में थी. जबकि पहले की तुलना में संक्रमण के मामले अब ज्यादा आ रहे हैं. पुलिस कुछ खास चौराहों पर तैनात है. लेकिन बाकि इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे ही है.
भोपालः टोटल लॉकडाउन में भी चौराहों पर नहीं दिख रही सख्ती, पुलिसकर्मी भी नदारद - Bhopal Corona Transition
भोपाल में कोरोना संक्रमण की वजह से बिगड़ते हालातों को देखते हुए 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन इस दौरान पुलिस की सख्ती पहले की तरह नहीं देखने मिल रही है.
प्रशासन की लापरवाही के चलते लोग भी लापरवाह होते जा रहे हैं. जहां पहले टोटल लॉकडाउन में शहर के सब्जी मंडी रोड पर पुलिस का सख्त पहरा रहता था, अब वहां पुलिसकर्मी दिखाई नहीं देते. इसी तरह टॉकीज चौराहे पर भी महज इक्का दुक्का पुलिसकर्मी ही मौजूद रहते हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो शहर में संक्रमण की शुरूआत के समय तो पुलिस का कड़ा पहरा था,लेकिन अब ये पहरा कम हो गया है.
हालांकि कोतवाली टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपना काम कर रही है. इसके अलावा लोग भी पहले की अपेक्षा ज्यादा जागरुक हुए हैं. खतरा बढ़ने से लोग बेवजह सड़क पर नहीं निकल रहे हैं.