मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी स्थापना दिवस को लेकर प्रशासन ने किया निरीक्षण, चाक-चौबंद व्यवस्था के दिए निर्देश - administration inspected the foundation day

मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस और छठ पूजा को लेकर प्रशासन के आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए निर्देश दिए.

एमपी स्थापना दिवस को लेकर प्रशासन ने किया निरीक्षण

By

Published : Nov 1, 2019, 6:14 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ राजधानी में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. तो वहीं अन्य मंत्री भी अपने-अपने प्रभार के जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे. इसकी रूपरेखा पहले ही तैयार कर ली गई है. कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के सभी आला अधिकारियों ने देर रात कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया है, साथ ही चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं.

एमपी स्थापना दिवस को लेकर प्रशासन ने किया निरीक्षण

प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी में सुबह से ही कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं. जिसमें सबसे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में सुबह 11बजे से पुलिस बैंड के माध्यम से वंदे मातरम के गीत पर होगी. उसके बाद मंत्रालय उद्यान में ही शासकीय सेवकों को मध्य प्रदेश के विकास के लिए मुख्यमंत्री संकल्प दिलाएंगे. इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री के द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर लाल परेड मैदान पर देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री सम्मिलित होंगे. इसके अलावा राजधानी में छठ पूजा की भी तैयारियां चल रही है. 2 नवंबर को शाम से शहर के प्रमुख घाटों पर छठ पूजा शुरू हो जाएगी. इसे दृष्टिगत रखते हुए भी प्रशासन ने बेहतर व्यवस्थाएं की हैं.

भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े का कहना है कि मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस को ध्यान में रखते हुए आज सभी जगह का दौरा किया गया है और व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. उन्होंने कहा कि जहां गुंजाइश नजर आई है वहां सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details