मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मरीजों से मनमानी राशि वसूलने वाले हॉस्पिटलों पर एक्शन, 2 का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द - Corona patients are getting more money

कोरोना के कहर के बीच अस्पताल में भर्ती मरीजों से ज्यादा राशि वसूलने की शिकायते लगातार आ रही हैं. कई बार अस्पताल प्रबंधन और मरीज के परिजनों के बीच विवाद इतना बढ़ जाता है. इसी संबंध में भोपाल कलेक्टर द्वारा दो अस्पतालों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.

Bhopal collector ordered action against hospitals
भोपाल कलेक्टर ने दिए अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

By

Published : May 5, 2021, 9:07 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के कहर के बीच अस्पतालों द्वारा मनमानी राशि वसूली जा रही है. कहीं बिल को लेकर अस्पताल प्रबंधन और कोरोना मरीजों के बीच हंगामा होता है तो कभी परिजनों द्वारा प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे है. ऐसा ही मामला राजधानी भोपाल में सामने आया है. जहां अस्पताल द्वारा कोरोना मरीजों से मनमानी राशि वसूले जाने की शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर चार अस्पतालों पर कार्रवाई करते हुए सभी दस्तावेज जब्त किए गए. वहीं जांच में दों अस्पतालों में गड़बड़ी पाए जाने पर अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने करने के सीएमएचओ को निर्देश दिए गए हैं.

कलेक्टर ने दिए थे जांच के आदेश

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी संबंधित एसडीएम को अस्पताल का औचक निरीक्षण करने और शिकायत के आधार पर बिल जांचने के निर्देश दिए थे. जिसपर कोलार एसडीएम क्षितिज शर्मा ने कोलार स्थित रुद्राक्ष मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों से अधिक राशि वसूल किए जाने की शिकायत पर अस्पतालो की जांच की. बिलो की जांच में अस्पताल द्वारा भर्ती मरीजों से शासन के द्वारा निर्धारित दर से 40% अतिरिक्त राशि से लिया जाना पाया गया. जिसके बाद मरीजों के परिजनों से अधिक राशि वसूल की गई थी, उक्त राशि अस्पताल द्वारा वापस कराए जाने की कार्रवाई की गई. रुद्राक्ष अस्पताल प्रबंधन ने अधिक राशि वसूलनें की बात स्वीकार करते हुए राशि लौटाने के संबंध में लिखित में अधिकारियों को पत्र सौंपा. इसी प्रकार होशंगाबाद रोड स्थित उबंटू अस्पताल की भी जांच की और अधिक बिलिंग शिकायत में सही पाए जाने पर रुद्राक्ष और उबंटू अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं.

ऑक्सीजन के नाम पर हो रही थी वसूली

अस्पतालों की जांच में पाया गया कि मरीजों से विभिन्न प्रकार के टेस्ट कराए जाने और ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने के नाम पर अनाप-शनाप राशि वसूली जा रही थी और इसके संबंध में मरीजों के परिजनों और अटेंडेंट को जानकारी भीं नही दी जा रही थी. इस संबंध में कोलार क्षेत्र के सभी अस्पतालों को भी चार्ज किए गए बिलों के संबंध में समस्त जानकारी उपलब्ध कराने निर्देश दिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details