भोपाल।मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद प्रदेश भर में प्रशासन सख्त हो गया है और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में भोपाल के सबसे पुराने सिनेमाघरों में से एक लक्ष्मी टॉकीज पर प्रशासन ने कार्रवाई कर उसे जमींदोज कर दिया है.
सबसे पुराने सिनेमाघर पर चला सरकारी बुल्डोजर, अब यहां बनेगा मल्टीलेवल पार्किंग - भोपाल न्यूज
सबसे पुराने सिनेमाघर पर चला सरकारी बुल्डोजर, 2011 तक लीज मंजूर था, जिसे आगे बढ़ाने से हाई कोर्ट ने भी मना कर दिया था, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. अब यहां बनेगा मल्टीलेवल पार्किंग बनाया जाएगा.
सबसे पुराना टाकीज जमींदोज
निगम के अधिकारियों ने बताया कि लक्ष्मी टॉकीज के पास 1975 से 2011 तक की लीज थी, जिसके बाद नगर निगम ने नोटिस दिया था. लेकिन मामला हाईकोर्ट में चल रहा था. हाईकोर्ट ने भी लीज बढ़ाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद निगम ने ये कार्रवाई की.
बताया जा रहा है कि लक्ष्मी टॉकीज का अतिक्रमण हटाए जाने के बाद नगर निगम यहां पर मल्टी लेवल पार्किंग बनाएगा, जिससे यहां लगने वाले जाम से शहर को निजात मिल पाएगी.