भोपाल।राजधानी भोपाल के बेरसिया रोड पर एक कुख्यात बदमाश के मकान को बुलडोजर की मदद से हटाने की कार्रवाई की गई. आरोपी इरफान उर्फ नंगे के मकान पर प्रशासन ने उसके अतिक्रमण वाले हिस्से को हटाया. जब प्रशासन अतिक्रमण हटने पहुंचा तो उस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, हालांकि अभी भी प्रशासन की कार्रवाई जारी है. एएसपी के मुताबिक बदमाश इरफान उर्फ नंगे पर 65 मामले दर्ज हैं.
अलग-अलग थाना क्षेत्र में दर्ज हैं 65 केस
शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बदमाश इरफान उर्फ नंगे पर 65 मामले दर्ज हैं. बता दें कि जिसमें लूट, चोरी, मारपीट समेत और कई गंभीर मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस ने गुंडा अभियान के तहत लिस्टिंग कर आरोपी के मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. हनुमानगंज थाना क्षेत्र में इससे पहले भी कई बदमाशों पर कार्रवाई की गई है. लक्ष्मी टॉकीज स्थित बॉबी, जिस पर भी कई लूट के मामले दर्ज थे और हनुमानगंज क्षेत्र के एक और कुख्यात बदमाश पर कार्रवाई की गई थी.
आरोपी इरफान उर्फ नंगे के मकान पर चला बुलडोजर एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद माफिया, गुंडा व लुटेरों की लिस्टिंग कर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस मिशन में बदमाशों को आर्थिक रुप से कमजोर करने की कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत अतिक्रमण के मकान व अवैध संपत्तियों को तोड़ा जा रहा है और कुर्क किया जा रहा है.