चोरी चकारी छोड़ो, मुर्गी पालो - कंजर समाज से चोरी छोड़ने की अपील भोपाल
प्रशासन ने एक बार फिर से कंजर समुदाय के लोगों से बुरे काम छोड़ने की अपील की है. SDOP के के वर्मा ने बैरसिया तहसील के करारिया गांव में कंजर टपरों पर जाकर जनसंवाद किया.
भोपाल। उप संभाग बैरसिया के SDOP के के वर्मा ने बैरसिया तहसील के करारिया गांव में कंजर टपरों पर जाकर जनसंवाद किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को गलत काम छोड़कर मेहनत और ईमानदारी के साथ अच्छे काम करने की हिदायत दी.
जनसंवाद के दौरान SDOP ने वहां मौजूद बच्चों, महिलाओं और पुरुषों से चोरी और अवैध शराब बेचने जैसे काम बंद करने की अपील की. और ईमानदारी से जीवन यापन कर समाज की मुख्य धारा में आने का आग्रह किया. SDOP ने ने कहा कि बच्चों का भविष्य खराब ना करें. उन्हें पढ़ने के लिए स्कूल भेजें. इन लोगों को अपना काम शुरु करने में सरकार भी सहायता करेगी.