भोपाल। राजधानी के मिनाल क्षेत्र की रहने वाली अदिति भार्गव ने एक ही स्कूल में पढ़ाई करते हुए एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली, जिसके बाद उसका नाम यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.
अनोखा रिकॉर्ड किया दर्ज
अनोखा रिकॉर्ड: 15 साल तक नहीं ली छुट्टी, बनाया यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड - इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
कार्मेल कान्वेंट स्कूल से पढ़ाई पूरी करने वाली अदिति भार्गव ने अपने नाम का एक अनोखा रिकोर्ड दर्ज करवाया है. अदिति ने एलकेजी से 12वीं कक्षा तक एक भी छुट्टी नहीं ली.
अदिति भार्गव ने स्कूल में एक भी दिन छुट्टी नहीं लेने का यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इसके पहले भी इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. वहीं लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया जा चुका है. जल्दी रिकॉर्ड होने की पुष्टि भी दर्ज हो जायेगी. फिलहाल अदिति लॉ यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री हासिल कर रही है.
समाचार पत्र में खबर देखकर अप्लाई करने का आया आईडिया
अदिति भार्गव के पिता को समाचार पत्र में लगातार स्कूल जाने की रिकॉर्ड की खबर मिल रही थी. इसे देख पिता संजीव भार्गव ने भी अदिति को अप्लाई करने को कहा.
अदिति ने बताया कि मुझे स्कूल जाना अच्छा लगता है. इसलिए कभी छुट्टी लेने का ख्याल ही नहीं आया. यह रिकॉर्ड कॉलेज में भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि उनका सपना सिविल जज बनना है. बता दें कि, अदिति कराटे में ब्लैक बेल्ट और एनसीसी की बेस्ट कैडेट रही हैं. वह सोशल मिनिस्ट्री भी रह चुकी हैं.