मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्रग माफियाओं से भी जुड़े हैं प्यारे मियां के तार, अंडरवर्ल्ड कनेक्शन खंगालने में जुटी पुलिस - bhopal news

नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण करने के मामले में आरोपी प्यारे मियां को पुलिस ने श्रीनगर के एक होटल से गिरफ्तार किया है. जहां से उसे भोपाल लाया. फिलहाल पुलिस उसके अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की तलाश में जुटी है. इस मामले में एडीजी उपेंद्र जैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.

ADG has a special conversation with ETV bharat
एडीजी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

By

Published : Jul 16, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 4:52 PM IST

भोपाल। नाबालिगों के यौन शोषण मामले में मुख्य आरोपी प्यारे मियां को भोपाल पुलिस ने श्रीनगर के एक होटल से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आज देर शाम तक प्यारे मियां को भोपाल लाया जाएगा. यहां उससे नॉन स्टॉप पूछताछ की जाएगी. अब तक की जांच में पुलिस को प्यारे मियां के तार बड़े ड्रग माफियाओं से जुड़े होने के भी सुराग मिले हैं. पुलिस श्रीनगर और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को भी खंगालने में जुटी हुई है.

एडीजी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

इस मामले में एडीजी उपेंद्र जैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि, श्रीनगर में गिरफ्तारी के बाद प्यारे मियां को रात 8:00 बजे तक भोपाल लाया जाएगा. इसके बाद लगातार प्यारे मियां से पूछताछ की जाएगी. जिसके लिए पुलिस ने 5 टीमें भी गठित की हैं. साथ ही पूछताछ के लिए सूची भी तैयार की गई है. एडीजी उपेंद्र जैन ने बताया कि, आरोपी प्यारे मियां के बड़े ड्रग माफियाओं से संबंध होने की भी जानकारी मिली है, तो वही श्रीनगर डी- कंपनी और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को भी बारीकी से खंगाला जा रहा है. इसके अलावा प्यारे मियां की पूरी संपत्ति की जानकारी भी जुटाई जा रही है. संपत्ति की जानकारी आयकर विभाग के साथ-साथ ईडी को भी दी जाएगी.

वहीं एडीजी उपेंद्र जैन ने बताया कि, भोपाल में अंसल अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में बने डांस बार को लेकर भी लगातार जानकारी जुटाई जा रही है. बताया जा रहा है कि, इस फ्लैट में कई बड़े अफसर और नेता भी आते- जाते रहते थे. साथ ही डांस बार में भोपाल के अलावा दूसरे शहरों से भी लड़कियों को बुलाया जाता था. एडीजी ने आम जनता से भी अपील की है कि, अगर कोई भी प्यारे मियां की प्रताड़ना का शिकार हुआ है, तो वो किसी भी थाने में या किसी भी अफसर के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज करा सकता है.

बता दें कि, राजधानी भोपाल के कथित पत्रकार प्यारे मियां ने 50 से ज्यादा नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण का खुलासा हुआ है. 6 नाबालिक लड़कियों ने प्यारे मियां के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. जिसके बाद वो फरार बताया जा रहा था. पुलिस बुधवार को प्यारे मियां को श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jul 16, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details