भोपाल। राजधानी में 26 जनवरी की तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भोपाल पुलिस ने भी सुरक्षा के चाक-चौबंद कर लिए हैं. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित होगा. जिसको लेकर शहर भर में करीब 3 हजार पुलिस जवानों को तैनात किया जा रहा है. साथ ही लाल परेड मैदान की ओर आने वाले मार्गों को भी परिवर्तित किया गया है.
गणतंत्र दिवस पर राजधानी में किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, तैनात रहेंगे करीब 3 हजार जवान - ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित होगा. जिसे लेकर भोपाल में करीब तीन हजार पुलिस जवानों को तैनात किया जा रहा है
गणतंत्र दिवस समारोह में मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ध्वजारोहण करेंगे. मुख्य समारोह को लेकर राजधानी पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शहर के मुख्य चौराहों पर बेरिकेडिंग कर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा रेस्टोरेंट, ढाबे, होटल्स और लॉज समेत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर भी चेकिंग की जा रही है. वहीं भोपाल शहर में आने वाले मार्गों पर जवान तैनात कर बैरिकेडिंग की गई है.
इसके अलावा लाल परेड मैदान की ओर आने-जाने वाले मार्गों पर राज्य स्तरीय आयोजन के लिए डायवर्सन किया गया है. रविवार सुबह 8:30 बजे के बाद वाहन पुलिस मुख्यालय तिराहा और कंट्रोल रूम तिराहे के बीच प्रवेश नहीं कर सकेंगे. सुबह करीब 6 बजे से बाहरी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा कार और दुपहिया वाहनों को लेकर भी पार्किंग स्थल तय किए गए हैं.