भोपाल। रिश्वत लेने के मामले में गृह विभाग ने एडिशनल एसपी दीपक ठाकुर (Bhopal ASP Deepak Thakur) को निलंबित कर दिया है. गृह विभाग ने यह कार्रवाई रिश्वत मामले में लोकायुक्त द्वारा चालान पेश किए जाने के बाद की है. जिला अदालत में 17 अगस्त को कोर्ट से अनुपस्थित रहने पर एडिशनल एसपी दीपक ठाकुर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. हालांकि एक नवंबर को उन्होंने भोपाल की विशेष न्यायालय से जमानत ले ली थी. क्रय विभाग ने चालान प्रस्तुत होने के बाद मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम के तहत तत्काल काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि के दौरान एडिशनल एसपी पुलिस मुख्यालय में पदस्थ रहेंगे.
यह पूरा मामला
पुणे की रहने वाली गुलशन जौहर की बेटी रेनी जौहर अमेरिका में एक कंपनी में जॉब करतीं थीं. गुलशन जौहर जाने-माने फिल्म निर्माता करण जौहर (Film maker Karan Johar) की बुआ हैं. उनकी बेटी ने जबलपुर में रहने वाले विक्रम राजपूत को ढाई लाख रुपए कीमत में एक कैमरा भेजा था. हालांकि कुछ दिनों बाद ही कैमरे में तकनीकी परेशानी आने के बाद विक्रम ने संबंधित कंपनी में इसकी शिकायत की. इसके साथ ही उन्होंने भोपाल साइबर सेल (Bhopal Cyber Cell) में भी गुलशन जोहर और उनकी बेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. साइबर सेल मामले में मां और बेटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.