मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन कोरोना हॉटस्पॉट में होगी अतिरिक्त डॉक्टर्स की नियुक्ति, 204 अतिरिक्त डॉक्टर्स संभालेंगे मोर्चा - एमपी में एस्मा

मध्य प्रदेश के तीन मुख्य कोरोना हॉटस्पॉट इंदौर, भोपाल और उज्जैन में डॉक्टर्स की कमी को देखते हुए अब राज्य शासन ने इन तीनों क्षेत्रों में अतिरिक्त डॉक्टर नियुक्त करने का फैसला लिया है. जिससे अब कुल 204 अतिरिक्त डॉक्टर इन तीनों क्षेत्रों में नियुक्त किए जाएंगे.

Additional doctors to be appointed in three Corona hotspots in MP
तीन कोरोना हॉटस्पॉट में होगी अतिरिक्त डॉक्टर्स की नियुक्ति

By

Published : May 1, 2020, 11:44 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के तीन मुख्य कोरोना हॉटस्पॉट इंदौर, भोपाल और उज्जैन में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके चलते यहां पर चिकित्सकीय सुविधाओं को बढ़ाने पर लगातार विचार किया जा रहा है.

इन तीनों स्थानों में डॉक्टर्स की कमी को देखते हुए अब राज्य शासन ने इन तीनों क्षेत्रों में अतिरिक्त डॉक्टर नियुक्त करने का फैसला लिया है. संचनालय स्वास्थ्य सेवा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कोविड-19 के मरीजों की संख्या को देखते हुए कुल 204 अतिरिक्त डॉक्टर इन तीनों क्षेत्रों में नियुक्त किए जाएंगे.

जिसमें से 71 डॉक्टर भोपाल में, 87 डॉक्टर इंदौर में और 46 डॉक्टर उज्जैन में अपनी सेवाएं देंगे. यह सभी डॉक्टर प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों से 31 मार्च 2020 को इंटर्नशिप पूर्ण किए बंधपत्र स्नातक चिकित्सक हैं. इन सभी चिकित्सकों के उपस्थित नहीं होने पर इन पर एस्मा के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं चिकित्सकों के रहने और भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन के जिम्मे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details