भोपाल| प्रदेश सरकार पर मंडरा रहे संकट के बीच में राज्य शासन के द्वारा कई विभागों में नियुक्तियां की गई है, तो वही कई अधिकारियों की नवीन पदस्थापना के साथ ही अतिरिक्त प्रभार भी अधिकारियों को दिया गया है. इसके साथ ही राज्य शासन के द्वारा पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ में संचालक के पद पर पदस्थ प्रतिमा यादव की प्रतिनियुक्ति अवधि को एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया है.
बताया जा रहा है कि मंगलवार को भी कई अधिकारियों को नई पोस्टिंग से नवाजा जा सकता है तो वही निगम मंडलों में खाली पड़े पदों पर भी नई नियुक्तियां की जा सकती है. राज्य शासन ने प्रमुख सचिव, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मनु श्रीवास्तव को वर्तमान कार्यों के साथ प्रबंध संचालक लघु उद्योग निगम का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है.