मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव को दिया गया अतिरिक्त प्रभार, प्रतिमा यादव का बढ़ाया गया एक साल का कार्यकाल - Deputy Secretary Public Works Anil Khare

राज्य शासन के द्वारा प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव को अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वही प्रतिमा यादव का भी सरकार ने एक साल का कार्यकाल बढ़ा दिया है.

Additional charge given to Principal Secretary Manu Srivastava
प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव को दिया गया अतिरिक्त प्रभार

By

Published : Mar 17, 2020, 5:49 AM IST

भोपाल| प्रदेश सरकार पर मंडरा रहे संकट के बीच में राज्य शासन के द्वारा कई विभागों में नियुक्तियां की गई है, तो वही कई अधिकारियों की नवीन पदस्थापना के साथ ही अतिरिक्त प्रभार भी अधिकारियों को दिया गया है. इसके साथ ही राज्य शासन के द्वारा पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ में संचालक के पद पर पदस्थ प्रतिमा यादव की प्रतिनियुक्ति अवधि को एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया है.

प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव को दिया गया अतिरिक्त प्रभार

बताया जा रहा है कि मंगलवार को भी कई अधिकारियों को नई पोस्टिंग से नवाजा जा सकता है तो वही निगम मंडलों में खाली पड़े पदों पर भी नई नियुक्तियां की जा सकती है. राज्य शासन ने प्रमुख सचिव, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मनु श्रीवास्तव को वर्तमान कार्यों के साथ प्रबंध संचालक लघु उद्योग निगम का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है.

तो वही उप सचिव लोक निर्माण अनिल खरे अपने वर्तमान दायित्व के साथ पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन के कार्यपालक संचालक का कार्य भी देखेंगे. सामान्य प्रशासन ने इस आशय के आदेश जारी कर दिये हैं.

राज्य शासन ने पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ में संचालक डॉ. प्रतिमा यादव की प्रतिनियुक्ति अवधि में एक वर्ष की वृद्धि की है. डॉ. यादव की प्रतिनियुक्ति अवधि 19 मार्च, 2020 को समाप्त हो रही थी. अब डॉ. यादव 20 मार्च, 2021 तक संचालक के पद पर बनी रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details