भोपाल। राजधानी में कोरोना संकम्रण तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण शहर के कई क्षेत्रों से हर दिन संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. अनलॉक 4 की शुरुआत के बाद भी मरीजों की संख्या में किसी प्रकार की कोई कमी दर्ज नहीं की गई है, ऐसी स्थिति में आने वाले समय में अस्पतालों में मरीजों के लिए अतिरिक्त बेड की जरूरत पड़ सकती है . जिसे देखते हुए सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.
हमीदिया अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 20 अक्टूबर तक 550 बिस्तर की अतिरिक्त व्यवस्था कर दी जाएगी. इसके तहत आईसीयू वार्ड में 100 बेड से बढ़ाकर 150 बेड कर दिए जाएंगे. वहीं 400 बिस्तर हाई डिपेंडेंसी यूनिट( एचडीयू ) में भी हो जाएंगे, अभी फिलहाल यहां पर 100 बिस्तर का आईसीयू और 220 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड है.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मो.सुलेमान ने इस संबंध में समीक्षा बैठक की, और जल्द से जल्द हमीदिया अस्पताल में और भी बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
जिसमें प्रमुख रुप से मरीजों के लिए बिस्तर बढ़ाने पर जोर दिया गया है, वहीं अब आइसोलेशन वार्ड की जगह एचडीयू वार्ड बनाया जाएगा. जिसमें गंभीर मरीजों को भर्ती करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. वहीं बेहद गंभीर मरीजों को आईसीयू में भर्ती किया जाएगा, प्रदेश के अन्य 13 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में भी इसी तरह से बिस्तरों की संख्या में इजाफा किया जाएगा.