मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मतदाता कार्यक्रम में शामिल हुईं अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी, कहा-युवाओं को होना चाहिए अपनी जिम्मेदारी का अहसास - राज्यपाल लालजी टंडन

भोपाल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शामिल होने अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी और अभिनेता राजीव वर्मा पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को मतदान के लिए जागरूक होने की बात कही.

Actress Divyanka Tripathi joins Bhopal state level program
दिव्यांका त्रिपाठी

By

Published : Jan 25, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 5:31 PM IST

भोपाल।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल लालजी टंडन के अलावा मध्यप्रदेश के स्टेट आईकॉन अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी और अभिनेता राजीव वर्मा भी शामिल हुए.

राष्ट्रीय मतदाता कार्यक्रम में शामिल हुईं दिव्यांका


दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा कि मतदाताओं को अगर यह आभास हो जाए कि उनके सिर पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. तो हमारा देश और भी प्रगति करेगा. उन्होंने कहा कि बहुत खुशी होती है कि हमें बहुत ही अच्छे काम के लिए चुना गया है. क्योंकि मतदान हमारे देश का निर्माण करता है. आज कई सारे युवा आगे आ रहे हैं.अपना नाम मतदाता सूची में दाखिल करवा रहे हैं और अपना मत देने जा रहे हैं. वो अगर अपने दोस्तों और जो घर के बुजुर्ग हैं, उन्हें भी इस कड़ी में जोड़ ले. तो कल के दिन किसी तरह की शिकायत का मौका नहीं मिलेगा.


मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने कहा कि आज प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों और सभी 65 हजार मतदान केंद्रों पर एक साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन हो रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य है कि जो नव मतदाता है. मतलब 1 जनवरी 2019 से लेकर 1 जनवरी 2020 के बीच में जो युवा 18 वर्ष के हुए हैं. उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए. यह काम पिछले 3 महीने से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम सभी मतदाताओं को इस सूची में जोड़ेंगे और 7 फरवरी को हम नई मतदाता सूची जारी करेंगे.

Last Updated : Jan 25, 2020, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details