मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपालवासियों से वोटिंग की अपील कर फंस गए फरहान, सोशल मीडिया में जमकर हो रहे हैं ट्रोल - भोपाल लोकसभा सीट

लोकसभा चुनाव के महापर्व के आखिरी चरण में अभिनेता फरहान अख्तर एक ट्वीट कर फंस गए. फरहान अख्तर ने वोटिंग के एक हफ्ते बाद भोपालवासियों से मतदान करने की अपील की.

फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर

By

Published : May 19, 2019, 2:11 PM IST

Updated : May 19, 2019, 2:25 PM IST


भोपाल: 12 मई को भोपाल लोकसभा सीट के लिए वोटिंग हो चुकी है. लेकिन एक्टर फरहान तकरीबन एक सप्ताह बाद लोगों से वोट की अपील की है. जिसको लेकर वो खासा ट्रोल‍ हो रहे हैं.

फरहान अख्तर ने भोपाल के मतदाताओं से वोट अपील की है, लेकिन ये अपील करने में उन्हें एक हफ्ते की देरी हो गई है. फरहान अख्तर ने भोपाल के मतदाताओं से 19 मई को वोट डालने की अपील की. लेकिन भोपाल में 12 मई को वोटिंग हो चुकी है. फरहान ने ट्वीट किया है कि 'प्रिय भोपाल के मतदाताओं, शहर को दूसरी गैस त्रासदी से बचाने के ये सही वक्त है. आप अपने शहर को एक और गैस त्रासदी से बचा सकते हैं.


फरहान का ये ट्वीट उनके लिए मुसीबत बन गया है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. ट्वीट के बाद उनका सोशल मीड‍िया पर मजाक बन रहा है. मयंक गुप्ता नाम के एक यूजर्स ने लिखा है कि 'आपको यही नहीं पता भोपाल में वोटिंग कब है/थी.. ज़ाहिर है आपके लिए ये मुद्दा क्या मायने रखता है....सब जान गए आपकी अपील के पीछे वाली भावना को भी कितनी गम्भीरता से लेना है'


केडी शर्मा नाम के एक यूजर्स ने लिखा है कि 'अभी तक कही पी के पड़े थे क्या ? एक सप्ताह बीत चुका है वहां चुनाव हुए. वैसे पप्पा जी जब कन्हैया का प्रचार करने गए थे तब कहा थे आप ? हैंगओवर हो रहा होगा थोड़ा नीबू पानी पी लो'

Last Updated : May 19, 2019, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details