भोपाल। झारखंड चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला है.जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वन मंत्री उमंग सिंगार के बंगले पर जाकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने यहां पटाखे फोड़े और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशियां मनाई.
झारखंड चुनाव में कांग्रेस को बहुमत, कार्यकर्ताओं ने मंत्री के बंगले पर मनाया जश्न - भोपाल खबर
झारखंड चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला है. जिस पर कार्यकर्ताओं ने मंत्री उमंग सिंघार के बंगले पर जश्न मनाया.
झारखंड में कांग्रेस को बहुमत, कार्यकर्ताओं में जश्न
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने मंत्री उमंग सिंगार को झारखंड चुनाव का सह-प्रभारी बनाया है. जिसके चलते झारखंड चुनाव के लिए उमंग सिंगार को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं झारखंड चुनाव के परिणामों में कांग्रेस को लगातार मिल रही बढ़त को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाते हुए जमकर नारेबाजी भी की और अपनी खुशी भी जाहिर की.