भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि वैश्विक आपदा के समय लोगों को भ्रमित करने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि लोगों को भ्रमित करने और अफवाह फैलाने वाले वीडियो को जारी करने के एक मामले में विदिशा विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
विदिशा विधायक के खिलाफ केस दर्ज, गृहमंत्री बोले- अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई - Action will be taken against
अब मध्य प्रदेश में अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके संकेत गृह मंत्री ने दिए हैं.
छोटे शहरों में भी black fungus की दस्तक: कोविड और डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा खतरा
गृह मंत्री ने कहा है कि भ्रम और अफवाह फैलाने वाला व्यक्ति कितना भी रसूखदार क्यों ना हो, किसी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाएगी. उन्होंने कहा कि विधायक शशांक भार्गव, जिला विदिशा द्वारा वाॅट्सऐप ग्रुप में विदिशा मेडिकल काॅलेज में अव्यवस्थाओं के संबंध में वीडियो जारी किया गया था. जांच-पड़ताल में पाया गया कि वह तस्वीर मेडिकल काॅलेज विदिशा की नहीं हैं. उन्होंने बताया कि सुरेन्द्र चौहान मण्डल अध्यक्ष भाजपा की शिकायत पर थाना सिविल लाइन मामला दर्ज किया गया है.