मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में ट्रैफिक नियमों की उड़ रही धज्जियां, 10 हजार से ज्यादा वाहन चालकों पर कार्रवाई - Violation of traffic rules in lockdown

लॉकडाउन में भी वाहन चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस ने 22 मार्च से लेकर अब तक 10 हजार से भी ज्यादा वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है.

Action on violation of traffic rules
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

By

Published : May 30, 2020, 1:46 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन में ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का सख्ती से पालनकरवा रही है. ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई भी कर रही है. लॉकडाउन में 22 मार्च से लेकर अब तक ट्रैफिक पुलिस ने 10 हजार से भी ज्यादा वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में अब तक 58 लाख से भी ज्यादा की राशि वसूली जा चुकी है.

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

लॉकडाउन के दौरान वाहन चालकों ने किस कदर ट्रैफिक के नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं. इसका अंदाजा यातायात पुलिस की चालानी कार्रवाई से ही लगाया जा सकता है. पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान 10 हजार 745 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है. जिसमें अब तक 58 लाख 31 हजार 200 रुपये की राशि जुर्माने के तौर पर वसूली गई है.

ट्रैफिक पुलिस ने भोपाल के नए और पुराने शहर में 300 से ज्यादा चेकिंग प्वाइंट बनाए हैं. यहां ट्रैफिक के जवान बैरिकेडिंग कर वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे हैं. चलानी कार्रवाई के साथ-साथ पुलिस वाहन को जब्त करने की भी कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details