मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की सख्ती से अंडर ग्राउंड हुए बेखौफ अपराधी, अब तक 5000 से ज्यादा बदमाशों पर कसा शिकंजा - मध्यप्रदेश में अपराध

मध्य प्रदेश में अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने 4 माह में 5000 से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ कुल 980 गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसके बाद से ही अपराधियों के दिलों में खाकी का डर समा गया है. पढ़िए पूरी खबर..

action-taken-against-5-thousand-miscreants
अपराधी अंडर ग्राउंड अपराध ऑन ग्राउंड

By

Published : Oct 27, 2020, 10:59 PM IST

भोपाल। पूरे मध्य प्रदेश में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि अनलॉक शुरू होने के साथ ही गुंडे, बदमाश और माफिया भी अनलॉक हो गए है, जो वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. इसी के तहत पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी हुई है, जहां पिछले 4 माह में 5 हजार से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, तो वहीं 980 गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

अपराधी अंडर ग्राउंड अपराध ऑन ग्राउंड
संगठित अपराध को अंजाम देने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाईलॉकडाउन के बाद कहीं ना कहीं अपराधों में कमी आई थी, लेकिन जैसे ही अनलॉक शुरू हुआ, वैसे ही अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए. क्राइम रेट आसमान छूने लगा. जहां आए दिन घटित हो रहे अपराधों को देखते हुए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अधिकारियों को गुंडे, बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

सीएम के निर्देश अनुसार पुलिस मुख्यालय ने गुंडा मुक्त मध्य प्रदेश अभियान की शुरुआत की. इस दौरान सभी जिलों के गुंडे और बदमाशों को चिन्हित कर एक लिस्ट तैयार की गई, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी गई.

पिछले 4 माह में प्रदेश पुलिस ने 5 हजार से ज्यादा बदमाशों को पकड़ कर जेल भेजा है, तो वहीं 980 चिन्हित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है. सिर्फ इतना ही नहीं संगठित अपराध करने वाले गिरोह का पूरा सिंडिकेट तहस-नहस करने की भी कार्रवाई की गई.

भोपाल पुलिस ने भी चिन्हित अपराधियों पर की कार्रवाई


भोपाल पुलिस ने भी मुख्यालय के निर्देशों के बाद करीब 250 चिन्हित अपराधियों की सूची तैयार की, जिन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. बड़े और इनामी अपराधियों की अवैध संपत्ति, शासकीय जमीन पर किए गए कब्जे और निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई भी पुलिस द्वारा की गई. इसके अलावा जिला बदर, एनएसए और स्थाई वारंटिओं के खिलाफ बड़ी संख्या में कार्रवाईयों को अंजाम दिया. यह चिन्हित अपराधी वह हैं, जो लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे थे. साथ ही संगठित अपराधों में भी शामिल थे. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, लगातार की जा रही कार्रवाईयों से बदमाशों में खौफ पैदा हो गया है. वहीं कई अपराधी पुलिस के डर से अंडरग्राउंड हो गए हैं.


पिछले 4 माह में हुई इतनी कार्रवाई

  • 283 अपराधियों के खिलाफ की गई एनएसए की कार्रवाई.
  • 450 अपराधियों के खिलाफ की गई जिला बदर की कार्रवाई.
  • 2480 हिस्ट्रीशीटर फाइल और 88 नई गैंग हिस्ट्रीशीटर फाइल तैयार की गई.
  • जेल से पैरोल पर छूटे 167 कैदियों की पैरोल निरस्त करने की कार्रवाई की गई.
  • संपत्ति संबंधी अपराधों में 9488 स्थाई वारंटी और 1859 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए.
  • 4 माह में कुल 5754 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.
  • 4 माह में कुल 532 आरोपियों को गिरफ्तार कर 403 चोरी के वाहन जब्त किए गए.
  • चिटफंड कंपनियों से जुड़े 435 प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.
  • भोपाल और इंदौर में माफियाओं के शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को तोड़ने की कार्रवाई की गई.

गुंडा मुक्त मध्य्प्रदेश कार्रवाई के तहत क्या हुआ?

  • जून माह में 158 आरोपियों को पुलिस ने ढूंढकर की कार्रवाई.
  • जुलाई माह में 274 आरोपियों की लंबी तलाश के बाद में हुई गिरफ्तारी.
  • अगस्त माह में 282 अंडर ग्राउंड अपराधियों की तलाश जारी.
  • सितंबर माह में 334 अंडर ग्राउंड आरोपियों की तलाश जारी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों पर शुरू हुए अभियान में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने विभिन्न जिलों से उक्त सूची भी मांगी है, ताकि इस बात का पता चल सके कि किस जिले में कितने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. माना जा रहा है कि, पुलिस के इस कदम से कहीं ना कहीं बेखौफ अपराधियों के दिलों में खाकी का डर समा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details