भोपाल। मुरैना में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल प्रभाव से मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी अनुराग सुजानिया को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा एसडीओपी को निलंबित किया गया है. इससे पहले आबकारी और पुलिस विभाग के 5 अधिकारियों को निलंबित किया गया था. इस मामले सीएम शिवराज ने एक उच्च स्तरीय बैठक अपने निवास पर बुलाई है. इस मामले में कांग्रेस ने भी एक जांच दल का गठन किया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
मामले की गंभीरता देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा शामिल रहे. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि यह घटना काफी दुखद है। इस मामले में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के 5 लोगों को हटाया जा चुका है. मुख्यमंत्री ने इस मामले में अहम बैठक बुलाई है.
क्या है मामला?
मुरैना जिले के 2 गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग गंभीर हालत में अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. सभी लोग मुरैना जिले के मानपुर थाना के पृथ्वी गांव और सुमावली थाना क्षेत्र के पावली गांव के बताए जा रहे हैं. इस मामले को गंभीरता ले लेते हुए मंगलवार को आबकारी और पुलिस विभाग के 5 अधिकारियों को निलंबित किए जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
पढ़ें :जहरीली शराब पीने से अब तक 21 की मौत, कई की हालत अब भी गंभीर
कांग्रेस ने भी किया है जांच दल गठित
इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर एक जांच दल गठित किया गया है. इस 6 सदस्यीय जांच दल में विधायक बैजनाथ कुशवाह,अजय सिंह कुशवाह,राकेश मावई और रविंद्र सिंह तोमर को शामिल किया गया है. इसके अलावा किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा और मुरैना के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा को शामिल किया गया है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया अफसोस