मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त भोपाल पुलिस, ड्रग्स माफिया पर कर रही कार्रवाई - bhopal

राजधानी भोपाल में बढ़ते ड्रग्स कारोबार को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. डीआईजी इरशाद वली के निर्देश पर पुलिस ने मुखबिरों की मदद से ड्रग्स कारोबारियों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.

भोपाल पुलिस ड्रग्स माफियाओं पर कस रही शिकंजा.

By

Published : Aug 10, 2019, 9:47 AM IST

भोपाल। राजधानी में नशे का कारोबार करने वालों की अब खैर नहीं. इसको लेकर भोपाल पुलिस ने नशे का गोरखधंधा करने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है. भोपाल पुलिस एनजीओ और मुखबिरों की मदद से अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ ही एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर रही है.

भोपाल पुलिस ड्रग्स माफियाओं पर कस रही शिकंजा.
पुलिस शहर के उन स्थानों को टारगेट कर रही है, जहां से ड्रग्स सप्लाई की जाती है. मुखबिरों और एनजीओ की मदद से ड्रग्स की गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई कर रही है. साथ ही पूर्व में ड्रग्स बेचने वाले अपराधियों से भी पूछताछ कर रही है.पुलिस का कहना है कि जिन जगहों पर ड्रग्स माफियाओं को पकड़ा गया है, उन जगहों की हर15 दिन में जांच होती रहेगी, जिससे फिर वहां ड्रग्स माफिया पनपने न पाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details