भोपाल। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर सभी एसडीएम ने अपने क्षेत्रों में कोविड अस्पतालों पर कर्रवाई की है. 10 से अधिक परिवारों को उनके मरीजों के इलाज में ली गई अधिक राशि को वापस कराया है. कलेक्टर लवानिया ने सभी अस्पताल संचालकों को कड़े निर्देश दिए हैं, कि अगर अधिक बिल लेने की शिकायतें लगातार मिलती है तो अस्पताल संचालकों और अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अभी आपदा का समय है सभी अस्पताल तार्किक बिल ही मरीजों से ले ,नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.
नीमच: 'यहां सिर्फ दावों का तमाशा' परिजनों के आंखों के सामने दम तोड़ कोविड मरीज
लोगों की शिकायतों के बाद कलेक्टर ने की कार्रवाई
कलेक्टर कार्रवाई एमपी नगर एसडीएम विनीत तिवारी ने शोभा मालवीय मरीज के परिजनों की शिकायत पर की. परिजनों की शिकायत थी कि उनका पेशेंट 15 अप्रैल से गौतम नगर के निजी अस्पताल में कोराना से पीड़ित होकर भर्ती हैं. मरीज लंबे समय से आइसीयू में भर्ती रहा और उसे आक्सीजन सर्पोट पर भी रखा गया. मरीज के परिजनों का अरोप था कि अस्पताल प्रबंधन ने उनके खुद से ऑक्सीजन की व्यवस्था करने पर भी मरीज से 4.50 लााख आक्सीजन की मांग के साथ कुल 12 लाख रूपए की मांग की जा रही है. जबकि सही राशि मात्र 6.00 लाख ही है.