मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवबहार सब्जी मंडी में व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई

नवबहार सब्जी मंडी में व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. नगर निगम टीम और पुलिस ने सब्जियों के ठेलों के साथ दो ट्रक सामान जब्त किया है.

Action against traders
नवबहार सब्जी मंडी में व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : May 8, 2021, 8:07 AM IST

भोपाल।नगर निगम टीम और पुलिस ने नवबहार सब्जी मंडी में पहुंचकर व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस दौरान उन्होंने सब्जियों के ठेलों के साथ दो ट्रक सामान जब्त किया गया.

नवबहार सब्जी मंडी में व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई

बिना सोशल डिस्टेंसिंग के लगा रहे थे दुकान

पुलिस को सूचना मिली थी कि नवबहार सब्जी मंडी में व्यापारियों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. बिना सोशल डिस्टेंसिंग के यहां सब्जियों और फलों के ठेले लगाए जा रहे हैं. लोगों ने मास्क भी नहीं पहना हुआ है. इसी सूचना पर शुक्रवार को नगर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर उन पर कार्रवाई की.

नवबहार सब्जी मंडी में व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई

व्यापारियों पर की गई कानूनी कार्रवाई

नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान ने बताया है कि लोगों को बार-बार समझाने के बाद भी वह नहीं सूनते हैं और कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं. हम लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं, आज भी व्यापारियों पर कानूनी कार्रवाई की गई है.

वफादारी का पाठ पढ़ाने सामने आई 'मोना', लोगों से कर रही है घर में रहने की अपील

व्यापारी कर्फ्यू का उल्लंघन कर भीड़ इकट्ठा कर रहे

राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसकी रोकथाम के लिए कोरोना कर्फ्यू जारी है. पुलिस भी लोगों से कर्फ्यू का पालन सख्ती से करवा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ व्यापारी कर्फ्यू का उल्लंघन कर भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details