भोपाल।एक जून से मध्य प्रदेश के कई शहरों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने जा रही हैं. ऐसे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने न्यू मार्केट पहुंचकर व्यापारियों को संबंधित दिशा-निर्देश दिए. साथ ही सोशल डिस्टेंस के लिए गोले भी बनाएं. उन्होंने कहा कि अनलॉक को लेकर कोरोना सेफटी टीम का गठन किया गया हैं. यह टीम लोगों को नियमों का पालन कराएगी. पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं विश्वास ने सभी से गुजारिश की हैं कि वह कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कही यह बात
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के कई शहरों को एक जून से खोले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं. ऐसे में अनलॉक के दौरान नियमों का पालन आमजन को करना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क लगाना होगा. वहीं उन्होंने व्यापारियों को बताया कि जो भी लोग उनकी दुकान पर आएंगे, उन्हें दूरी पर ही खड़ा करें. सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग करवाएं, जिससे संक्रमण काबू हो सकें.
दो महीने तक अपनी सूरत नहीं दिखाई, लेकिन महामारी में राजनीति कर रही है कांग्रेस
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि प्रशासन नियमों के तहत ही अनलॉक की प्रक्रिया कर रहा हैं. लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही अन्य नियमों का पालन भी करना हैं. लवानिया ने कहा कि यह जिम्मेदारी शासन-प्रशासन के अलावा आम जनता की भी हैं.