मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बलात्कार के बाद आरोपी ने युवती पर किया एसिड अटैक, पुलिस ने किया गिरफ्तार - महिला अपराध

मध्यप्रदेश में महिला अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. भोपाल में आरोपी ने युवती को बहला-फुसलाकर उसके साथ गलत काम किया और फिर उस पर एसिड अटैक कर दिया.

बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 9, 2019, 3:08 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल से रेप के बाद एसिड अटैक का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बीते दिन निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ पहले तो दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उस पर एसिड अटैक किया गया. वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी और युवती एक ही हॉस्पिटल में काम करते हैं.

युवती पर एसिड अटैक करने वाला गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक पीड़िता युवती के साथ आरोपी वरुण उर्फ बलराम पिछले तीन महीने से दुष्कर्म कर रहा था. जब युवती ने अपने मंगेतर के बारे में आरोपी को बताया, तो इस बात पर दोनों के बीच काफी विवाद हुआ.

विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आई और आरोपी ने महिला पर एसिड अटैक कर दिया. घटना के बाद युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और एसिड अटैक की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, जबकि महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details