मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवा खिलाड़ी वर्षा बर्मन से सीएम कमलनाथ ने की मुलाकात, कहा-बढ़ाया प्रदेश का गौरव - राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता

राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीतने वाली मध्यप्रदेश की युवा खिलाड़ी वर्षा बर्मन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की. सीएम कमलनाथ ने युवा खिलाड़ी को बधाई देते हुए कहा कि आपकी उपलब्धि से मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ा है.

National shooting competition
राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता

By

Published : Dec 7, 2019, 4:27 AM IST


भोपाल |राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीतने वाली मध्यप्रदेश की युवा खिलाड़ी वर्षा बर्मन से मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की. सीएम कमलनाथ ने युवा खिलाड़ी को बधाई देते हुए कहा कि आपकी उपलब्धि से मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन द्वारा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें सभी संभव संसाधन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर सके. साथ ही साथ वे अपने प्रदेश और देश का नाम रौशन कर सकें. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि युवा खिलाड़ी वर्षा बर्मन आगे भी इसी तरह उपलब्धियाँ हासिल करती रहेंगी.

मुलाकात के दौरान वर्षा ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे ओलंपिक की तैयारियों में जुटी हुई है और उनका एक ही लक्ष्य है कि वह ओलंपिक में अपना स्थान सुनिश्चित करें और देश के लिए मेडल लेकर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details